
पटना।
पटना जिले की परसा बाजार थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर तगड़ा प्रहार करते हुए सात धंधेबाजों को दबोच लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने ब्राउन शुगर, ड्रग्स तौलने की डिजिटल तराजू, मोबाइल फोन, एक स्कूटी और नकदी जब्त किया। हालांकि इस गिरोह का सरगना मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसके ठिकानों और पहचान संबंधी अहम जानकारी जुटा ली है।
सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष मेनका रानी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुरथौल के गायत्री नगर में नशे का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर छापेमारी की और सत्यम कुमार, रिषू कुमार, रवि राज, ललेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार और रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में सामने आया कि सत्यम के पास से ब्राउन शुगर मिला, जबकि अन्य के पास से डिजिटल तराजू और चार मोबाइल फोन बरामद हुए। मोबाइल की जांच में सप्लाई नेटवर्क से जुड़े कॉल और चैट का खुलासा हुआ। पुलिस ने स्कूटी और नगदी भी जब्त की। गिरोह मसौढ़ी से ब्राउन शुगर खरीदकर पुड़िया बनाकर ऊंचे दामों में बेचता था।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी दो हजार रुपये में एक ग्राम ब्राउन शुगर खरीदकर उसे छह हिस्सों में बांटकर कई गुना मुनाफा कमाते थे। नशे की कमाई से ये लोग महंगी बाइक खरीदते, पार्टियों में खर्च उड़ाते और ऐशो-आराम की जिंदगी जीते थे।
गिरफ्तारी के वक्त सभी आरोपी नशे की हालत में थे। हाजत में उन्हें संभालने के लिए डॉक्टरों की मदद तक लेनी पड़ी। होश में आने पर पूछताछ में पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ, जिसमें कई और नाम सामने आए हैं।
थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि गिरफ्तार सातों को जेल भेजा गया है। फरार मास्टरमाइंड और महिला तस्करों की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गिरोह की पूरी जड़ें उखाड़ फेंकी जाएंगी।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव