पटना।

जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवा टांड में कर्ज के दबाव ने एक परिवार को पूरी तरह तबाह कर दिया। यहां एक दर्जी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी पति को मौके से गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान मुन्नी खातून (लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी पति फिरोज आलम रात में घरेलू विवाद के दौरान पत्नी पर टूट पड़ा और उसकी हत्या कर दी।

डीएसपी टाउन–2 दीपक कुमार ने बताया कि मृतका के बच्चों ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनके पिता अक्सर मां से कहते थे कि घर पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया है, अगर पति-पत्नी में से कोई भी मर जाए तो कर्ज माफ हो जाएगा। इसी सोच ने आखिरकार इस खौफनाक वारदात को जन्म दिया।

जांच में सामने आया कि फिरोज आलम और उसकी पत्नी ने अलग-अलग निजी स्रोतों और ग्रुपों से लाखों रुपये का कर्ज लिया था। कारोबारी असफलता और छह बच्चों की परवरिश के बोझ ने परिवार को बुरी तरह जकड़ लिया। लगातार दबाव में रहने के कारण आरोपी तनावग्रस्त हो चुका था और आखिरकार उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

घटना के बाद आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन बच्चों और परिजनों के विरोध के चलते वह सफल नहीं हो सका। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को खबर दी। जानीपुर थाना पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी नवीन ने बताया कि आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है। एफएसएल टीम भी घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर रही है। बच्चों और परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपी को जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

इस दर्दनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। छोटे-छोटे बच्चे अपनी मां की मौत से सदमे में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पारिवारिक तनाव और बढ़ते कर्ज का नतीजा है, जिसने पूरे परिवार को बर्बादी की कगार पर ला दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव