पटना।

पुनपुन नदी में डूबने से चिहुट गांव निवासी सुजीत मांझी (45 वर्ष), पिता स्वर्गीय बखोरी मांझी की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार देर रात उस समय हुआ जब वे मछली पकड़ने के लिए नदी गए थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वे गहरे पानी में बह गए। ग्रामीणों ने रातभर खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार सुबह गांव वालों ने नदी किनारे शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर फैलते ही गांव में मातम छा गया। परिवार के पांच छोटे बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और घर में कोहराम मच गया।

घटना की जानकारी पर स्थानीय विधायक गोपाल रविदास (भाकपा माले) ने गहरा शोक व्यक्त किया और जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की।

थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि युवक की मौत मछली पकड़ने के दौरान नदी में डूबने से हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और जो भी सहायता राशि सरकारी प्रावधान के अनुसार है, उसे परिजनों तक पहुंचाया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव