पटना।

पटना गया रोड पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने इलाके में अफरातफरी मचा दी। गौरीचक थाना क्षेत्र के चंडासी मोड़ के पास तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे जा रहे युवक रामभगवान भगत उर्फ रामभगवान राय और उसकी भैंस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और भैंस भी बुरी तरह जख्मी हो गई। आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हादसे के बाद भैंस घंटों सड़क पर तड़पती रही, लेकिन उसके इलाज की कोई व्यवस्था नहीं हो सकी।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग उग्र हो गए और देखते ही देखते पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और माहौल तनावपूर्ण बन गया। गुस्साए लोगों का कहना था कि नई बनी सड़क पर वाहनों की रफ्तार बेकाबू रहती है, जबकि गांव के सामने से गुजरने वाले हिस्सों पर वाहन चालकों को सावधानी बरतनी चाहिए। ग्रामीणों ने मांग की कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और घायल युवक को तुरंत बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए, क्योंकि हादसे में उसका पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और उसे काटने की नौबत आ सकती है।

सूचना पाकर गौरीचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ के आक्रोश को देखते हुए पहले पीछे हट गई। इसके बाद कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा और देर रात तक लोगों को शांत कराने की कोशिश जारी रही। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक पीड़ित परिवार को मदद और घायल भैंस के इलाज की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। देर रात तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे रहे और स्थिति को काबू में करने की कोशिश करते रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव