बिहटा।

पटना जिले के दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन के डाउन मेन लाइन पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन से गिरकर आईआईटी थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव निवासी स्वर्गीय भुनेश्वर सिंह के 68 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार सिंह की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक कुछ दिन पहले अपनी बेटी के घर आरा गए थे और मंगलवार को किसी पैसेंजर ट्रेन से बिहटा लौट रहे थे। इसी दौरान वह ट्रेन से गिर गए और उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बिहटा जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र प्रिंस कुमार ने बताया कि उन्हें रेल पुलिस के माध्यम से पिता की मौत की सूचना मिली है। इस संबंध में उन्होंने बिहटा रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

घटना को लेकर बिहटा जीआरपी थाना प्रभारी राजीव कांत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि डाउन मेन लाइन के पोल संख्या 570/46 के बीच एक व्यक्ति ट्रेन से गिरकर कट गया है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की गई। बाद में मृतक के परिवार को सूचित किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवधेश कुमार सिंह अपनी बेटी के घर से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार