
पटना।
मंगलवार की शाम राजधानी पटना में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। अपराधियों ने मोकामा में पदस्थ एक प्रोफेसर के बेटे का अपहरण कर लिया और ब्लैक स्कॉर्पियो में बैठाकर फरार हो गए। लेकिन किस्मत से जाम में फंसी गाड़ी से साहस दिखाते हुए बच्चा कूद गया और पुलिस की शरण में पहुँच गया।
घटना बेऊर थाना क्षेत्र के बालमीचक इलाके की है। बताया जाता है कि आदित्य राज नाम का यह बच्चा स्कूल से लौटने के बाद अपनी मां के साथ खेलने निकला था। इसी दौरान अपराधियों ने अचानक हमला कर उसे जबरन गाड़ी में ठूंस दिया।
आदित्य ने पुलिस को बताया कि स्कॉर्पियो में करीब सात लोग सवार थे। अपहरणकर्ताओं ने उसका मुंह कपड़े से बंद कर दिया और गले पर चाकू रखकर धमकियां दीं। विरोध करने पर उसे मारा-पीटा भी गया।
लेकिन जैसे ही गाड़ी पटना जंक्शन गोलंबर के पास जाम में फंस गई और ट्रैफिक पुलिसकर्मी नजर आए, आदित्य ने हिम्मत दिखाई। मौका देखते ही वह स्कॉर्पियो से छलांग लगाकर बाहर निकल आया।
ट्रैफिक एसआई कैलाश राम ने बताया कि वह जाम हटाने में जुटे थे तभी ब्लैक स्कॉर्पियो वहां फंस गई। अचानक बच्चा गाड़ी से कूदकर बाहर आया और रोते-बिलखते अपनी आपबीती सुनाई। गाड़ी से दो युवक उतरने की कोशिश भी किए लेकिन पुलिस को देखकर भाग निकले।
इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे पटना में हड़कंप मच गया है। पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव