
सोलर और बिजली कनेक्शन अब समय पर, SBPDCL ने कस दी लगाम
पटना।
राजधानी स्थित विद्युत भवन में मंगलवार को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) की अहम समीक्षा बैठक हुई। कंपनी के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना और फीडर स्तरीय ऊर्जा लेखांकन की प्रगति का जायजा लिया। बैठक में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों को उन्होंने दो-टूक निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को नये सेवा कनेक्शन और ग्रिड कनेक्टेड रूपटॉप सोलर पावर प्लांट (जीसीआरटी) कनेक्शन देने में किसी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं होगी।
महेंद्र कुमार ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को नियमों के अनुरूप जल्द से जल्द कनेक्शन उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। साथ ही उन्होंने यह भी जोर दिया कि जीसीआरटी कनेक्शन से जुड़े सभी लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग नवीकरणीय ऊर्जा का लाभ उठा सकें और प्रदेश हरित ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ सके। अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि योजनाओं के क्रियान्वयन में ढिलाई पाए जाने पर जवाबदेही तय की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट