
संपतचक/पटना।
राजधानी पटना के संपतचक प्रखंड के सोहगी गांव में मासूम बच्चे के गुप्तांग काटने की सनसनीखेज वारदात का मुख्य आरोपी गुड्डू पासवान पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। गौरीचक थाना के एडिशनल एसएचओ नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी को उसके मामा के घर बीबीपुर गांव से गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार उसके नजदीकी रिश्तेदारों और परिचितों के यहां छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान वह मामा के घर छिपा हुआ मिला, जिसे दबोच कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों मामूली विवाद के बाद पड़ोसी गुड्डू पासवान ने नशे की हालत में महज साढ़े चार वर्षीय मासूम बच्चे पर अमानवीय हमला कर उसका गुप्तांग काट डाला था। इस दिल दहला देने वाली वारदात में आरोपी की पत्नी की संलिप्तता भी सामने आई है, जो अब तक फरार है। पुलिस लगातार उसकी भी तलाश में छापेमारी कर रही है। पीड़ित परिवार ने गुहार लगाई है कि हैवानियत करने वाले आरोपी को शरण देने और छिपाने वाले उसके मामा के परिवार पर भी सख्त कार्रवाई हो, ताकि अपराधियों को संरक्षण देने वालों को भी सबक मिल सके।
इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश और खौफ का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इतने निर्मम तरीके से मासूम को चोट पहुंचाने वाला आरोपी समाज के लिए कलंक है और इसे कठोरतम सजा मिलनी चाहिए। लोगों का मानना है कि ऐसी घटनाओं पर सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं बल्कि त्वरित न्याय और कड़ी सजा जरूरी है, ताकि समाज में संदेश जाए कि दरिंदगी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव