सम्पतचक/पटना।
सम्पतचक नगर परिषद ने स्वच्छता अभियान को नई रफ्तार देने के लिए आधुनिक संसाधनों का सहारा लिया है। परिषद के बेड़े में पाँच नए ट्रैक्टर, दो हाई-टेक सक्शन मशीन और एक अत्याधुनिक मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन जोड़ी गई है। मुख्य पार्षद अमित कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी जया ने संयुक्त रूप से इन सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर नगर क्षेत्र में उतारा।

इन मशीनों के इस्तेमाल से अब मोहल्लों और मुख्य सड़कों की सफाई पहले से ज्यादा तेज़ और प्रभावी होगी। नगर परिषद का मानना है कि इन सुविधाओं के आने से सम्पतचक की गंदगी की समस्या काफी हद तक खत्म होगी। वहीं मुख्य पार्षद ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे भी नगर परिषद की इस पहल में साझेदार बनें और अपने क्षेत्र को स्वच्छ व आकर्षक बनाए रखने में मदद करें।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव