पटना।
राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब तालाब का पानी अचानक खौलने लगा और उसमें से बुलबुले व गड़गड़ाहट की आवाज निकलने लगी। इस विचित्र घटना को देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए। जहां कुछ ग्रामीणों ने इसे चमत्कार मानकर पूजा-पाठ शुरू कर दिया, वहीं दूसरी ओर पढ़े-लिखे तबके के लोगों ने इसे किसी रासायनिक या प्राकृतिक कारण से जोड़ते हुए वैज्ञानिक जांच की मांग की है। बुजुर्गों का कहना है कि जिस स्थान से यह बुलबुले उठ रहे हैं, वहां पूर्व में यज्ञकुंड रहा करता था, इसलिए आस्था से जोड़कर लोग इसे विशेष मानने लगे हैं।

हालांकि, इस घटना ने ग्रामीणों के बीच चिंता भी बढ़ा दी है क्योंकि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बरौनी–कानपुर पेट्रोलियम पाइपलाइन गुज़रती है। लोगों को आशंका है कि कहीं पाइपलाइन में रिसाव तो नहीं हो रहा है या किसी गैस का दबाव तालाब में असर दिखा रहा है। प्रबुद्धजन मानते हैं कि नालों में अक्सर गैस बनने से ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है, लेकिन चूंकि यह तेल पाइपलाइन के करीब है, इसलिए वैज्ञानिक टीम द्वारा तत्काल जांच बेहद जरूरी है। नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने भी कहा कि अंधविश्वास के माहौल को खत्म करना और वास्तविक कारण सामने लाना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव