
हथियार और स्मैक तस्करी का काला नेटवर्क ध्वस्त, छह आरोपी गिरफ्तार
पटना।
पटना से बड़ी खबर सामने आई है। फुलवारी शरीफ ब्लॉक गेट के पास पुलिस ने पूर्व प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान के भतीजे कुख्यात जयप्रकाश उर्फ़ जेपी को दबोच लिया। सादे लिबास में की गई इस कार्रवाई का खुलासा खुद पटना के सीनियर एसपी कार्तिकेय कुमार शर्मा ने किया। जेपी के साथ उसके साथी मनीष भूषण और रवि कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, ये लोग लंबे समय से हथियारों के अवैध कारोबार में शामिल रहे हैं और जयप्रकाश का तस्करी से जुड़ा एक पुराना नेटवर्क सक्रिय है।
16 अगस्त की रात पुलिस टीम ने कई ठिकानों पर छापेमारी की। मनीष भूषण पिता मुरलीधर, निवासी शिव सरस्वती अपार्टमेंट, शिवपुरी (थाना गर्दनीबाग) पहले से ही थाना कांड संख्या 445/25 का अभियुक्त है। उसकी स्वीकारोक्ति पर पुलिस ने रवि कुमार पिता राजकुमार प्रसाद निवासी मोहल्ला मूथ थाना जानीपुर, जयप्रकाश पिता रामकुमार पासवान निवासी ओकोपुर नगवा थाना जानीपुर और मंटु राम पिता महेंद्र दास निवासी कन्हैया नगर, रानीपुर पुल थाना फुलवारी शरीफ के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान मंटु राम के घर से मेड इन यूएसए पिस्टल और दो मैगजीन बरामद हुए। वहीं जयप्रकाश के किराए के मकान से दो देसी कट्टा, एक स्टील पिस्टल, तीन मैगजीन, 29 खोखा, एक मिसफायर कारतूस और दो जिंदा कारतूस मिले। इस मामले में फुलवारी थाना कांड संख्या 1341/25 दर्ज कर तीनों को जेल भेजा गया।

उधर बेउर थाना पुलिस ने भी बड़ी सफलता हासिल की। 16 अगस्त को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दशरथा मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान सिपारा की ओर से आ रही एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर धर लिया गया। जांच में बाइक से 100 पुड़िया यानी करीब 46 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हो चुकी है। पकड़े गए युवकों में सुधीर कुमार (उम्र 20 वर्ष) पिता स्वर्गीय देवेंद्र रास, निवासी किला घाट थाना चौक और कर्ण कुमार (उम्र 24 वर्ष) पिता ओमप्रकाश साव, निवासी पिर दमड़िया थाना मालसलामी पटना शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से स्मैक और मोबाइल जब्त कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की गहन जांच कर रही है और इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव