
बिहटा।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहटा क्षेत्र के कोरहर स्थित महिला बाल युवा केंद्र और पाटलिपुत्र आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रध्वज को हीरो साइकिल के प्रोडक्शन मैनेजर हीरा लाल वर्मा ने फहराया। समारोह में आज़ादी के मायने, सामाजिक समानता, तकनीकी शिक्षा और युवाओं की भूमिका जैसे समसामयिक विषयों पर गहन विमर्श हुआ। पूरा परिसर देशभक्ति के गीतों और “जय हिंद” के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हीरा लाल वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “हर नागरिक को उसके अधिकार बिना किसी भेदभाव के मिलने चाहिए”. उन्होंने युवाओं को मेहनत और अनुशासन के साथ तकनीकी क्षेत्रों—डीजल व इलेक्ट्रिशियन ट्रेड—में आगे बढ़ने का आह्वान किया। वर्मा ने संस्थान को इंडस्ट्रियल विज़िट और प्लेसमेंट में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। वहीं संगठन के सचिव वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने डिजिटल युग की चुनौतियों पर जोर देते हुए छात्रों को तकनीकी उपकरणों का संतुलित और रचनात्मक इस्तेमाल करने की सलाह दी।

इस अवसर पर हीरो साइकिल के अभियंता मोहन ठाकुर ने ग्रामीण युवाओं के समग्र विकास में महिला बाल युवा केंद्र की भूमिका को सराहा। मंच संचालन सूरज कुमार और तेज कुमार ने बखूबी निभाया, जबकि कार्यक्रम की सफलता में सलोनी कुमारी, रूबी कुमारी, सोनू कुमार, मुंचून कुमारी, अर्चना कुमारी और बलराज चौहान का योगदान उल्लेखनीय रहा। राष्ट्रगान और गगनभेदी नारों के साथ कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के जज़्बे के बीच हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट