
बिहटा।
आजादी के जश्न की गूंज नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तब देखने को मिली जब 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और देशभक्ति के उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हुई, जिसे संस्थान के प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह, मेडिकल डायरेक्टर प्रो. डॉ. रंजीत सिंह, प्राचार्य प्रो. डॉ. अशोक शरण और डीन प्रो. डॉ. हरिहर दीक्षित ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। जैसे ही तिरंगा फहराया गया, देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा परिसर गूंज उठा और छात्र-छात्राओं की ऊर्जा ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान मेडिकल छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नाटक, कविताएँ और गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया। मंच से दिए गए संबोधनों में वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ औपचारिक उत्सव नहीं बल्कि आत्मचिंतन का दिन है, जब हर नागरिक को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को याद करना चाहिए। उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका को राष्ट्र निर्माण में रीढ़ की हड्डी बताते हुए समर्पण और ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। समारोह का समापन तिरंगे की शान और देशभक्ति के जोश के बीच राष्ट्रभक्ति के नारों के साथ हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट