मुख्यमंत्री ने उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित एवं जागरूक भी किया

पटना।

बिहार सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली योजना के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को खगौल प्रमंडल अंतर्गत फुलवारी शरीफ और रामकृष्ण नगर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए.
फुलवारी शरीफ में बीएमपी-16 के पास आयोजित कार्यक्रम में विद्युत कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि करीब ढाई सौ से अधिक उपभोक्ताओं ने कार्यक्रम में आकर अपनी समस्याएं रखीं और मौके पर ही उनके समाधान की पहल की गई. कार्यक्रम में सहायक विद्युत पदाधिकारी , लाइन स्टाफ और अन्य कर्मी मौजूद रहे.वहीं रामकृष्ण नगर में आयोजित कार्यक्रम में विद्युत कार्यपालक अभियंता बृजेश कुमार, सहायक विद्युत पदाधिकारी राणा प्रताप सहित अन्य मौजूद थे.

बृजेश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध करा रही है. इसको लेकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया और उनकी शंकाओं का समाधान किया गया. कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विद्युत विभाग के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के कार्यक्रम को भी लाइव दिखाया गया. इस कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री ने उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित एवं जागरूक भी किया.
इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री श्याम रजक नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम, नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार  खगौल, फुलवारी शरीफ एवं खबर नगर परिषद के वार्ड पार्षद,बड़ी संख्या में उपभोक्ता उपस्थित रहे.


           जनसंवाद स्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाएं, बुजुर्ग और युवा हाथों में बिजली बिल और शिकायत पर्ची लिए पहुंचे थे. मंच पर विद्युत कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार माइक थामे समझा रहे थे — “125 यूनिट तक बिजली का बिल शून्य है, इससे ऊपर का उपयोग होने पर ही शुल्क लगेगा.”किसी ने मीटर खराब होने की शिकायत रखी, तो किसी ने बिल में अधिक यूनिट जुड़ने की बात कही. मौके पर मौजूद सहायक विद्युत पदाधिकारी और लाइन स्टाफ ने लोगों की फाइल लेकर वहीं समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी. गर्मी के बावजूद लोग रुके रहे और योजना के फायदे व नियमों को ध्यान से सुनते रहे.

रामकृष्ण नगर में भी नजारा कुछ ऐसा ही था. यहां के कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता बृजेश कुमार ने कहा — “बिहार सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी उपभोक्ता बिजली बिल के बोझ से परेशान न हो.” उनके साथ सहायक विद्युत पदाधिकारी राणा प्रताप और अन्य कर्मी उपभोक्ताओं की समस्याएं नोट कर रहे थे. कार्यक्रम के अंत में कई उपभोक्ताओं ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि अब उन्हें योजना की पूरी समझ हो गई है.


              दरअसल,राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी विषय पर बिहारवासियों से ऑनलाइन संवाद किया. इस कार्यक्रम में 16 लाख से अधिक लोग जुड़े. सीएम ने कहा कि 125 यूनिट तक बिजली पर कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. नवंबर 2005 से पहले बिजली की स्थिति खराब थी और ग्रामीण क्षेत्रों में मुश्किल से 7-8 घंटे बिजली मिलती थी. लेकिन अब सभी गांवों और टोलों में बिजली पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि 2015 में सात निश्चय योजना के तहत हर घर बिजली योजना शुरू की गई और 2018 में सभी घरों में बिजली पहुंचा दी गई.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव