बिहटा/पटना।

बिहटा के नेऊरा थाना पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत कुख्यात नशा कारोबारी विशुनदेव राय उर्फ वर्मा जी को गांजा और स्मैक के साथ दबोच लिया। थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर 10-11 अगस्त की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी दौरान ग्राम नेऊरी स्थित आरोपी के गुमटी से 151.430 ग्राम सुखा गांजा और 10 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर नेऊरा थाना कांड संख्या 138/25, दिनांक 11.08.25, एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/20 (b)(ii)a एवं (c)21/(b) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि 55 वर्षीय विशुनदेव राय, पिता स्वर्गीय रामजन्म राय, निवासी बादु टोला, थाना फुलवारीशरीफ, पूर्व में भी गांजा और स्मैक के अवैध कारोबार के आरोप में जेल जा चुका है। वर्ष 2022 में भी नेऊरा थाना कांड संख्या 625/22, दिनांक 26.06.2022, धारा-441/414 भादवि एवं 20/22 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपी के आपराधिक इतिहास की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार