
बिक्रम।
प्रखंड के कटारी गांव के रहने वाले लोकप्रिय लोक गायक छोटू राजा उर्फ अभिनव कुमार ने अपनी गायकी से मुंबई में आयोजित पसंद चैनल के चर्चित रियलिटी शो ‘माटी के लाल सुपर स्टार’ में धमाकेदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। ग्रैंड फिनाले में उन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया।
फाइनल मुकाबले में उन्हें दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने ट्रॉफी एवं सम्मान प्रदान किया। इस शो का ऑडिशन चरण लखनऊ में हुआ था, जहां देशभर से हजारों प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। वहीं, निर्णायक जंग यानी ग्रैंड फिनाले मुंबई में आयोजित हुआ, जिसमें छोटू राजा ने अपनी सुरीली आवाज और मंच पर बेहतरीन अंदाज से दर्शकों व जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उनकी इस उपलब्धि पर पैक्स अध्यक्ष लालबाबू शर्मा, गोपाल सिंह, आवाज एक पहल के संस्थापक लवकुश, वीरू समेत क्षेत्र के ग्रामीणों ने उन्हें दिल से बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट अमित कुमार