
धनरूआ/पटना।
पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के जौदी चक मुख्य मार्ग पर रविवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने 20 वर्षीय युवक राहुल कुमार को गोली मार दी। बीए पार्ट-वन के छात्र राहुल को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके।
मसौढ़ी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कन्हैया सिंह ने बताया कि घटना आपसी पुराने विवाद से जुड़ी प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी। पुलिस का मानना है कि हमलावर पहले से ही मौके की रेकी कर रहे थे और राहुल को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
परिवार के अनुसार, वर्ष 2022 में राहुल के चाचा खुब्बल प्रसाद की भी वीर बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ लोग लंबे समय से वर्चस्व कायम करने के लिए दबंगई दिखा रहे हैं। रविवार को राहुल जौदी चक रोड के पास अपनी गाड़ी की मरम्मत करा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने नजदीक आकर उन पर गोली चला दी, जो उनके सिर के पास लगी। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट