
दानापुर/पटना।
रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोलारोड स्थित विधिनगर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय मासूम की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, पंकज कुमार का इकलौता पुत्र ओम घर के पास खेलते-खेलते अचानक बाहर निकल गया और पास के खाली पड़े प्लॉट में जमा गहरे पानी में जा गिरा। कुछ देर तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजन और आसपास के लोग खोजबीन में जुट गए। खोज के दौरान जब पानी भरे गड्ढे में ओम का शव मिला, तो पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मां जुली, जो डायल 112 में कार्यरत हैं, बदहवास होकर मौके पर पहुंचीं और बेटे का निर्जीव शरीर देखते ही चीत्कार कर उठीं। बताया जाता है कि घटना के समय ओम के पिता अपनी बहन से राखी बंधवाने गया जिले में गए हुए थे। पार्षद राजेश शर्मा ने बताया कि खाली पड़े इस भूखंड में बारिश का पानी कई दिनों से जमा था, लेकिन जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, ओम का जन्म करीब एक वर्ष की शादी के बाद हुआ था और वह परिवार का लाडला था। मन्नत के बाद जन्मे इस मासूम की मौत ने रक्षा बंधन की खुशियां मातम में बदल दीं। घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है, जबकि लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे जलजमाव वाले स्थानों को ढकने या भरने की त्वरित व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी से बचा जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट