
खगौल।
रूपसपुर थाना क्षेत्र के चुल्हाईचक के समीप गुरुवार को एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक नहर पार करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान दलदली रास्ते में फिसलकर वह तेज बहाव वाले पानी में समा गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह पलक झपकते ही गहरे पानी में लापता हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया। देर शाम तक शव की तलाश की जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर में पानी का स्तर काफी बढ़ा हुआ है और एक तरफ से दूसरे तरफ जाने वाला पथ पूरी तरह जलमग्न हो गया है। थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, शव मिलने के बाद ही मृतक की पहचान और आगे की कार्रवाई संभव हो पाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट