
स्थानीय पार्षद और नगर परिषद पर लगाया लापरवाही का आरोप
दानापुर।
नगर परिषद क्षेत्र के गोला रोड स्थित संत करेंस स्कूल के सामने गुरुवार को जलजमाव से त्रस्त कॉलोनीवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। वार्ड 38 अंतर्गत ज्ञान ज्योति लेन में पिछले एक सप्ताह से घुटने भर पानी जमा है, जिससे नाराज़ लोगों ने गोला रोड मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया और नगर प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उनका कहना था कि कई बार वार्ड पार्षद अनु कुमारी और नगर परिषद को शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि नालों की साफ-सफाई न होने और जल निकासी की व्यवस्था ठप पड़ने से नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे न सिर्फ सड़कें जलमग्न हैं, बल्कि पीने का पानी तक दूषित हो गया है। बच्चों का स्कूल जाना और आमजन का घर से निकलना तक दूभर हो गया है। इलाके में महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।
सूचना पर मौके पर पहुंचे रूपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार, दानापुर पुलिस और नगर परिषद के कनीय अभियंता ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। अंततः अभियंता द्वारा 24 घंटे के भीतर जल निकासी की व्यवस्था बहाल करने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया। उल्लेखनीय है कि लगातार हो रही बारिश ने पटना के शहरी इलाकों में नगर निकायों की पोल खोल कर रख दी है।
ब्यूरो रिपोर्ट