
कुर्था/अरवल।
जिले के कुर्था थाना क्षेत्र स्थित रामचरित्र कॉलेज के समीप वार्ड संख्या 5 में पुलिस ने नकली तेल के अवैध निर्माण के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली बजाज एलमंड ड्रॉप्स (बादाम तेल) के तैयार पैकेट, हजारों स्टिकर, सैकड़ों खाली बोतलें और सीलिंग मशीन समेत कई उपकरण जब्त किए हैं।
इस कार्रवाई में पुलिस ने अनिल कुमार (पिता- केशव प्रसाद, उम्र- 47 वर्ष) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उस पर असली कंपनी की बोतलों और लेबल का दुरुपयोग कर नकली उत्पाद बाजार में ऊंचे दामों पर बेचने का आरोप है।
इस गोरखधंधे की भनक बजाज कंपनी के निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह को लगी थी, जिन्होंने इसकी जानकारी कुर्था पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर छापा मारा।
मौके से जब्त सामग्री:
412 तैयार नकली तेल की बोतलें (100 एमएल)
624 खाली बोतलें
11712 नकली स्टिकर
366 पत्तियां
एक सीलिंग मशीन व अन्य उपकरण
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कड़ी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि नकली उत्पाद बनाने और बेचने वालों पर अभियान लगातार जारी रहेगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र के दुकानदारों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार