फुलवारी शरीफ।
फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के हिन्दुनी महादलित टोला में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में मिट्टी की दीवार ढह जाने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

सूचना मिलते ही जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रभारी व पूर्व विधायक अरुण मांझी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और प्रशासन से अविलंब मुआवजे की मांग की।

इस अवसर पर उनके साथ संजय सिंह दिवाकर, ओपी सिंह, सुनील कुमार सिंह, उमेश सिंह, धर्मशिला देवी, बेबी देवी, समझरिया देवी, कंचन देवी, सुमित्रा देवी, मिकी देवी, प्रयाग मांझी, पप्पु मांझी, विजय मांझी, अकलू मांझी, दीना मांझी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

जनता दल यूनाइटेड ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को संबल प्रदान करने की अपील की है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव