
पटना।
बिहार सरकार ने गोपालगंज जिले को औद्योगिक मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि जिले के विजयीपुर अंचल अंतर्गत दो गांवों की 32.66 एकड़ भूमि को बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (BIADA) को स्थायी रूप से हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी गई है।
इस भूमि हस्तांतरण के लिए बियाडा को 11.39 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। इसमें करीब 5.06 करोड़ रुपये सलामी राशि के रूप में तथा 6.32 करोड़ से अधिक पूंजीकृत व्यवसायिक लगान के रूप में शामिल हैं।
भूमि हस्तांतरण की जानकारी देते हुए श्री चौधरी ने बताया कि यह ज़मीन नोनापाकड़ और खिरीडीह दो गांवों में स्थित है।
नोनापाकड़, थाना संख्या 70, खाता संख्या 167, खेसरा संख्या 01 — कुल रकबा 26.89 एकड़
खिरीडीह, थाना संख्या 71, खाता संख्या 129, खेसरा संख्या 80 — कुल रकबा 5.77 एकड़
दोनों ही भूखंड गैरमजरूआ परती कदीम श्रेणी की हैं, जो औद्योगिक उपयोग के लिहाज से उपयुक्त मानी जाती हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगीकरण के जरिये न केवल जिले के आर्थिक विकास को गति मिलेगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे। राज्य सरकार का यह प्रयास बिहार को आत्मनिर्भर और औद्योगिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पड़ाव माना जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट