
बिक्रम।
सावन माह के मौके पर बिक्रम स्थित एम्बिशस संस्थान में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक वर्ग की दर्जनों छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपने रचनात्मक हुनर से सभी को प्रभावित किया। छात्राओं ने पारंपरिक डिजाइन के साथ आधुनिक कला का मेल दिखाते हुए हाथों पर सुंदर मेंहदी रची।
प्रतियोगिता में ग्यारहवीं कक्षा की खुशी ने पहला, नेहा ने दूसरा और पल्लवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। बारहवीं कक्षा में ब्यूटी पहले, प्रीति दूसरे और शिवानी तीसरे स्थान पर रहीं। माध्यमिक वर्ग में माधुरी को पहला, अनन्या को दूसरा और स्वाति को तीसरा स्थान मिला। विजयी छात्राओं को संस्थान के चेयरमैन जे. सिंह और निदेशक सी. बी. मिश्रा ने प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रो. मिथिलेश वर्मा, प्रो. अरविंद सिंह, अतुल उपाध्याय, रमेश तिवारी, गणेश कुमार, सुधीर सिंह और मनोज वर्मा सहित कई शिक्षक व स्थानीय लोग मौजूद थे।
बिक्रम रिपोर्ट अमित कुमार