पटना।
पटना के दानापुर क्षेत्र में जलजमाव की गंभीर समस्या को देखते हुए नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार सोमवार की शाम को मौके पर पहुंचे। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव भी मौजूद थे। मंत्री सीधे रूपसपुर नहर आरओबी के समीप पहुंचे, जहां जल निकासी को लेकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उनके पहुंचते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्हें जलजमाव से हो रही परेशानियों से अवगत कराया। पार्षद राजेश कुमार शर्मा एवं कई पार्षद प्रतिनिधियों ने भी मंत्री को स्थानीय हालात की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए तत्काल राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि जल निकासी के लिए बुडको के दो तथा नगर परिषद के दो पंप लगाए गए हैं। पाया संख्या 242 के पास सात पंप और पाया संख्या 196 के पास चार पंप पहले से कार्यरत हैं। आवश्यकता पड़ने पर पंपों की संख्या बढ़ाई जाएगी। मंत्री जीवेश कुमार ने बताया कि जल निकासी का काम युद्धस्तर पर चल रहा है और जल्द ही इलाके को जलजमाव से राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया गया कि सरकार इस समस्या को गंभीरता से लेकर त्वरित समाधान की दिशा में पूरी तत्परता से काम कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट