
पूर्व विधायक अरुण मांझी ने परिजनों से की मुलाकात, मुआवजे की मांग
फुलवारी शरीफ।
फुलवारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुनपुन प्रखंड के छोटकी सपहुंआं गांव में सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसे में महादलित समुदाय के युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के महादलित टोले निवासी रामजी मांझी के 22 वर्षीय पुत्र झूलन मांझी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, झूलन मांझी देर शाम खेत में काम करने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पानी से भरे गड्ढे (आहर) के समीप उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही राज्य महादलित आयोग के पूर्व सदस्य एवं फुलवारी के पूर्व विधायक अरुण मांझी गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए प्रशासन से अविलंब सरकारी सहायता एवं मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की।
पूर्व विधायक ने झूलन मांझी के पार्थिव शरीर को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) पहुंचाकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी पूरी करवाई। इस दौरान उनके साथ सौरभ मांझी, विशुनदेव मांझी, मिथलेश मांझी, राजेश मांझी समेत दर्जनों स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि मृतक परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाएंगी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव के जलजमाव वाले स्थलों की पहचान कर सुरक्षा उपाय किए जाने की भी मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव