फुलवारी शरीफ।

क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों में एक अधेड़ व्यक्ति और एक मासूम की मौत हो गई। इन घटनाओं से इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने घटनास्थलों का दौरा कर शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी और सरकार से मुआवजा व स्थायी आवास की मांग की है।

पहली घटना 3 अगस्त 2025 की रात की है, जब सकरैचा गांव निवासी नागेन्द्र साव (उम्र 50 वर्ष), पिता – राम जीवन साव, अपने मिट्टी के खपरैल मकान में सो रहे थे। तेज बारिश के बीच उनका कच्चा मकान भरभराकर गिर गया, जिससे वे मलबे में दब गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं दूसरी घटना 4 अगस्त 2025 को सुबह हिन्दुनी मुशहरी, फुलवारी शरीफ में घटी, जहां 7 वर्षीय मासूम पियूष कुमार, पिता – राजेश मांझी, अपने घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान पास की मिट्टी की दीवार अचानक गिर गई और उसकी चपेट में आने से पियूष की मौके पर ही मौत हो गई।

इन दोनों हादसों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए विधायक गोपाल रविदास ने कहा, “यह बेहद पीड़ादायक है कि गरीब परिवारों की सुरक्षा आज भी कच्चे मकानों और असुरक्षित माहौल के हवाले है।” उन्होंने जिला प्रशासन से दोनों पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अविलंब उचित मुआवजा देने और सकरैचा में मृतक आश्रित को पक्का मकान उपलब्ध कराने की मांग की है।

विधायक ने प्रशासन से यह भी अपील की कि ऐसी संवेदनशील बस्तियों का सर्वे कर असुरक्षित घरों में रह रहे परिवारों के लिए त्वरित राहत योजना बनाई जाए ताकि आगे ऐसी त्रासदी दोहराई न जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव