संपतचक/पटना।

संपतचक नगर परिषद क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। निचले इलाकों, विशेषकर अब्दुल्ला चक, बैरिया और आसपास के वार्डों में घरों और गलियों में पानी भर गया है। खेतों में बसे घरों की हालत बदतर हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे हालात को देखते हुए नगर परिषद ने स्थिति पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है। परिषद ने जेसीबी मशीनों के माध्यम से नालों, आहरों और पोखरों की सफाई व अतिक्रमण हटाने का कार्य युद्धस्तर पर आरंभ किया है।

नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया, “जलजमाव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए परिषद की टीम चौबीसों घंटे कार्य कर रही है। जिन इलाकों में नाले अतिक्रमित थे या पानी का बहाव रुका हुआ था, वहां जेसीबी मशीनों की मदद से सफाई कराई जा रही है। हमारा प्राथमिक लक्ष्य लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाना है।”

अध्यक्ष ने बताया कि सभी 31 वार्डों में जलजमाव की स्थिति का सर्वेक्षण कर वहां आवश्यकतानुसार संसाधन भेजे जा रहे हैं। हर प्रभावित वार्ड में मशीनों की तैनाती की गई है और पानी की निकासी सुनिश्चित की जा रही है।

स्थानीय नागरिकों ने जताई संतुष्टि

स्थानीय निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि पहले जहां पानी जमा था, अब वहां धीरे-धीरे जलस्तर में कमी आ रही है। उन्होंने नगर परिषद की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि प्रशासन ज़मीन पर उतरकर काम कर रहा है।

अतिक्रमण पर होगी सख्ती, जनता से भी की गई अपील

नगर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नालों और जलनिकासी मार्गों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अब सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे नालों में मिट्टी, प्लास्टिक या घरेलू कचरा न फेंकें, जिससे पानी के बहाव में रुकावट न आए और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।

नगर परिषद का कहना है कि जलजमाव से स्थायी राहत तभी संभव है जब प्रशासन के साथ आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित हो।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव