
फुलवारी शरीफ।
फुलवारी प्रखंड के हिन्दुनी मुसहरी इलाके में रविवार को बारिश के बीच एक बड़ा हादसा हो गया, जहां मिट्टी की दीवार ढहने से 7 वर्षीय बालक पियूष कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक राजेश मांझी का पुत्र था, जो घर के पास की दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। तभी खुद्दी मांझी के पुराने कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर गई और मासूम उसकी चपेट में आ गया। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजन शव को लेकर घर चले गए। घटना की जानकारी देर से प्रशासन को मिली, जिसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे और जांच की गई।
घटना की सूचना भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास द्वारा प्रशासन को दी गई, जिसके बाद फुलवारी थाना और अंचल कार्यालय की ओर से कर्मियों को गांव भेजा गया। भाकपा माले के नेता रामकुमार और अर्जुन मांझी ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को तत्काल ₹20 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई है, वहीं आपदा राहत कोष से ₹5 लाख मुआवजे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बारिश के दौरान कमजोर और कच्चे घरों की जांच कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव