मनेर।
मनेर थाना क्षेत्र में 30 जुलाई को हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजीत कुमार उर्फ पल्सु और कन्हाई कुमार उर्फ कन्हैया के रूप में हुई है। दोनों को मनेर के जीवराखन टोला से पकड़ा गया। उनके पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन और 600 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

इस कार्रवाई में मनेर थाना के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार, अफसर अली और थाना स्तर के सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार थे, जिनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी। गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की तत्परता को लेकर सराहना देखी जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट