
फुलवारी शरीफ।
फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत संगत पर इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात नशा कारोबारियों — लालू चौधरी और छोटू चौहान को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों के पास से 18 पुड़िया गांजा, 14 पाउच देसी शराब, 8 टेट्रा पैक विदेशी शराब, जिनमें आफ्टर डार्क, ब्लू वन पीस और ऑफिसर चॉइस जैसे ब्रांड शामिल हैं, बरामद किए हैं। बरामद नशीले पदार्थों की कुल मात्रा करीब 348 लीटर बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष गुलाम शाहबाज आलम के नेतृत्व में यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान की गई। पुलिस की विशेष मोटरसाइकिल टीम में अवर निरीक्षक तफसील अहमद, सहायक अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार, शिव शंकर कुमार और राम लखन कुमार शामिल थे, जिन्होंने मौके पर दबिश देकर आरोपियों को रंगेहाथ दबोच लिया।
थानाध्यक्ष के अनुसार, दोनों आरोपी लंबे समय से अवैध नशा कारोबार में संलिप्त थे और इनका नेटवर्क आसपास के इलाकों में भी फैला हुआ है। पूछताछ जारी है, पुलिस अब इनके नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में आगे बढ़ रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव