
बिक्रम।
बिक्रम थाना क्षेत्र के दनाड़ा गांव के समीप पुलिस गश्ती के दौरान झाड़ियों से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, एएसआई यासीन अंसारी गुरुवार देर रात सशस्त्र बल के साथ क्षेत्र में गश्ती पर थे। इसी दौरान पीपल के पेड़ के पास एक संदिग्ध युवक पुलिस की गाड़ी को अपनी ओर आता देख झाड़ियों की ओर भाग गया और धान के खेत में घुसकर फरार हो गया।
पुलिस ने मौके पर तलाशी के दौरान झाड़ी से एक देशी कट्टा बरामद किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक संभवतः लूट की नीयत से वहां मौजूद था। फिलहाल पुलिस अज्ञात युवक की तलाश में जुटी है।
ब्यूरो रिपोर्ट