
दानापुर।
दानापुर थाना अंतर्गत चमाड़ी चक मोड़ के समीप मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धनरूआ प्रखंड की जिला पार्षद उर्मिला देवी के पुत्र निशांत कुमार जब अपनी मोटरसाइकिल से किसी कार्यवश लौट रहे थे, उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात ऑटो रिक्शा ने चमाड़ीचक मोड़ के पास उनकी बाइक में तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि निशांत सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल (हाईटेक अस्पताल) में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई।
घटना की जानकारी मिलते ही निशांत के पिता भूपेन्द्र यादव उर्फ धनी यादव अस्पताल पहुंचे। परिवार के अन्य सदस्य भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों की सलाह पर जख्मी निशांत को बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित पारस अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि निशांत अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है और परिवार के लिए यह घटना बेहद पीड़ादायक है। फिलहाल पारस अस्पताल में उनका इलाज जारी है और हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों में इस दुर्घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है तथा अज्ञात ऑटो चालक की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट