
बिक्रम/पटना।
बिक्रम नगर पंचायत क्षेत्र स्थित एमएम कॉलेज के सेमिनार भवन में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में सेमिनार हॉल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने सुबह-सुबह जब कॉलेज परिसर से धुआं उठता देखा, तो तत्काल बिक्रम थाना को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया गया। शुरुआत में दमकल की पहली गाड़ी तकनीकी खराबी का शिकार हो गई, जिससे आग बुझाने में थोड़ी देर जरूर हुई, लेकिन पालीगंज से अतिरिक्त दमकल बुलाकर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अवधेश यादव ने आशंका जताई कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। उन्होंने बताया कि आग से सेमिनार हॉल में लगे चार एसी, एक प्रोजेक्टर, ऑडियो सिस्टम, कीमती फर्नीचर सहित अन्य जरूरी उपकरण जलकर नष्ट हो गए। नुकसान का सटीक आकलन तो फिलहाल नहीं हो सका है, लेकिन अंदाजा है कि क्षति लाखों में है।
प्राचार्य ने बताया कि जैसे ही आग की खबर मिली, कॉलेज कर्मचारी राजू सिंह, रमेश पांडेय सहित अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे। पुलिस, अग्निशमन दल और ग्रामीणों की तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, नहीं तो कॉलेज का बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में आ सकता था।
स्थानीय प्रशासन घटना की जांच में जुटा है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए कॉलेज परिसर में सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की बात कही जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट