
पालीगंज/पटना।
पालीगंज खेल मैदान में सोमवार को IIMPACT और NIRDESH के संयुक्त प्रयास से बालिका शिक्षा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय विज्ञान एवं गणित मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी चंद्रसेन वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की बच्चियों की प्रतिभा को उजागर करना, उन्हें विज्ञान, गणित और कला के माध्यम से रचनात्मक मंच प्रदान करना और शैक्षणिक जागरूकता को बढ़ावा देना था। बच्चियों की विज्ञान और खेलों के प्रति रुचि को प्रोत्साहित कर उन्हें नवाचार की ओर प्रेरित करना इस आयोजन की प्रमुख प्राथमिकता रही।

कार्यक्रम में 21 प्रकार के विज्ञान एवं गणित के मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिसमें बच्चियों ने टीम वर्क, नेतृत्व और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। ज्ञान और मनोरंजन का संगम बने इस मेले ने ग्रामीण बच्चियों को एक नई दिशा देने का कार्य किया। आयोजन स्थल पर बच्चों की उत्साही भागीदारी और स्थानीय समुदाय की सक्रिय उपस्थिति से माहौल जीवंत बना रहा।

इस कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया, जिनमें इंपैक्ट गुरुग्राम के सचिव जी निवासन, कार्यकारी निदेशक प्रीति मुंजाल, नारी गुंजन पटना की सचिव सुधा वर्गीज, इंपैक्ट गुरुग्राम के कार्यक्रम प्रबंधक श्री रवि प्रकाश, निर्देश मुजफ्फरपुर के सचिव डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, कार्यक्रम निदेशक विनोद कुमार सिंह, धर्मदेव शुक्ला (निर्देश मुजफ्फरपुर), फरहान आमिर (उत्तर प्रदेश), सुरेंद्र प्रताप यादव, सुरेंद्र मिश्रा, अभय सिंह (पालीगंज), पुनीत कुमार, धीरज कुमार, भूपेश कुमार, सुधीर मिश्रा, जुली कुमारी, रवि शंकर कुमार, विशाल कुमार एवं मोहम्मद आजाद शामिल थे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
ब्यूरो रिपोर्ट