
गौरीचक/पटना।
गौरीचक थाना क्षेत्र के अबगिला गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान शिवानी कुमारी के रूप में हुई है, जो अबगिला निवासी छोटक दास की पुत्री थी।
जानकारी के मुताबिक, शिवानी मवेशी चराने के लिए बधार गई थी, जहां पैर फिसलने से वह पुनपुन आहर में गिर गई और डूब गई। परिजनों और ग्रामीणों ने काफी देर तक तलाश करने के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक गोपाल रविदास पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग की। विधायक रविदास ने पटना जिला पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और पुनपुन अंचलाधिकारी नीरज कुमार से फोन पर बात कर आपदा प्रबंधन मद से अविलंब मुआवजा दिलाने की मांग की। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव