बिक्रम।
वर्षों से ट्रॉमा सेंटर की मांग कर रहे बिक्रम प्रखंड के लोगों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। बिहार सरकार ने बिक्रम में ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मंजूरी देते हुए आज इसका भूमि पूजन और शिलान्यास करा दिया। यह ट्रॉमा सेंटर आगामी 9 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे आसपास के हजारों लोगों को गंभीर चिकित्सीय सुविधाएं मिल सकेंगी।

बिक्रम प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रस्तावित स्थल पर मंगलवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्रॉमा सेंटर का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा,

> “नाग पंचमी जैसे पावन अवसर पर बिक्रम की वर्षों पुरानी स्वास्थ्य सुविधा की मांग पूरी हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर यह कार्य शुरू किया गया है, और तय समय में निर्माण पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा।”

इस मौके पर स्थानीय विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने खुशी जताते हुए कहा,

> “बिक्रम विधानसभा के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है। वर्षों से जनता की जो आवाज थी, वह आज धरातल पर आकार ले रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का हम हृदय से आभार प्रकट करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर लगातार काम हो रहा है और यह ट्रॉमा सेंटर उस दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को “बिक्रम की स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत” करार दिया।

यह ट्रॉमा सेंटर बिक्रम ही नहीं, बल्कि आसपास के मनेर, नौबतपुर, बिहटा, फुलवारी समेत ग्रामीण इलाकों को भी गंभीर स्वास्थ्य आपात स्थितियों में तत्काल इलाज मुहैया कराएगा। इससे पटना के मेडिकल कॉलेजों पर दबाव भी कम होगा।

बिक्रमवासियों के लिए यह सिर्फ एक ट्रॉमा सेंटर नहीं, बल्कि सुरक्षा और स्वास्थ्य की नई आशा है। वर्षों से जो सपना अधूरा था, वह आज एक नई शुरुआत के साथ साकार होता नजर आ रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार