
बिहटा।
केंद्रीय विद्यालय IIT पटना में चल रहे भारत स्काउट एंड गाइड के अंतर्गत तीन दिवसीय कब (CUB) चतुर्थ चरण परीक्षण शिविर का भव्य समापन मंगलवार को हुआ। शिविर के अंतिम दिन ग्रैंड कैंप फायर एवं संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, मानवता और राष्ट्र सेवा का संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय कुमार झा द्वारा मुख्य अतिथि को स्कार्फ पहनाकर स्वागत करने से हुई। बच्चों ने पेड़ों के महत्व पर एक प्रेरक लघु नाटिका प्रस्तुत की, वहीं प्रकृति प्रेम और सामाजिक जागरूकता पर आधारित अन्य प्रस्तुतियों ने भी सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर KV बेतिया के संगीत शिक्षक एवं शिविर के LOC डॉ. दीनानाथ मिश्र ने ‘सावन है बरसात नहीं है’ गीत गाकर समां बांध दिया। KV बक्सर सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षकों ने भी अपनी प्रस्तुतियाँ दीं।

शिविर के समापन समारोह में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से आए प्रतिभागी बच्चों और शिक्षकों ने तीन दिनों की अपनी यादगार यात्रा को साझा किया। डॉ. दीनानाथ मिश्र ने शिविर की सफलता का श्रेय टीमवर्क और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी को दिया। कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि और प्राचार्य द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि IIT पटना के डीन ए. के. ठाकुर ने स्काउट एंड गाइड कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजनों से बच्चों में राष्ट्र और समाज सेवा की भावना मजबूत होती है, साथ ही उनका आत्मिक और मानसिक विकास भी होता है।” उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को कक्षा के बाहर भी सीखने के ऐसे अवसर मिलते रहें, यही शिक्षा की सच्ची उपलब्धि है।

समापन अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नीरज दइया, महेन्द्र कुमार पांडेय, बंशीलाल, मनोज कुमार, राजीव कुमार पांडेय, स्नेहलता समेत कई गणमान्य शिक्षक उपस्थित थे। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव बना, बल्कि शिक्षा के साथ संस्कार और समाज से जुड़ाव का भी प्रतीक रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट