बिहटा/पटना।

केंद्रीय विद्यालय, आईआईटी पटना परिसर में भारत स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में तीन दिवसीय कब चतुर्थ चरण परीक्षण शिविर 2025 का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस शिविर में पटना संभाग के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के कब अनुभाग के नन्हे स्काउट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत स्काउट-गाइड आंदोलन के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल और लेडी बेडेन पावेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। मौके पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, आईआईटी पटना के डीन संसाधन एन.के. तोमर ने बच्चों की सहभागिता की सराहना करते हुए कहा, “भारत स्काउट एंड गाइड जैसे प्रशिक्षण शिविर बच्चों में नेतृत्व, सेवा और अनुशासन की भावना को मजबूत करते हैं। ऐसे कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण की नींव तैयार करते हैं।” उन्होंने स्काउट्स की वर्दी और अनुशासन में सजे बच्चों के दल को प्रेरणा का स्रोत बताया।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय कुमार झा ने स्काउट-गाइड आंदोलन के इतिहास, उद्देश्यों और आज की पीढ़ी में इसकी प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, “शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बच्चों में व्यवहारिक दक्षताओं और सामाजिक चेतना का विकास आवश्यक है। यह शिविर उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है।” इस दौरान विभिन्न गतिविधियों जैसे समूह अभ्यास, अनुशासन परीक्षण, खेलकूद और सामूहिक जीवन के अभ्यासों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।

इस शिविर के आयोजन में भारत स्काउट एंड गाइड पटना संभाग के एल.ओ.सी. डॉ. दीनानाथ मिश्र की देखरेख में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से पधारे परीक्षकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. नीरज दइया,  सुमिता किरण, सुनील कुमार, महेंद्र कुमार पांडेय, लक्ष्मी सक्सेना, कंचन कुमारी, आदित्य विक्रम सिंह, विनोद कुमार राकेश, गीतिका अरोरा, बंशीलाल, मनोज कुमार, अविनाश कुमार मिश्रा और राजीव कुमार पांडेय की महत्वपूर्ण सहभागिता रही।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार