
धमदाहा / पूर्णिया।
गुलाम दास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बी कोठी को अब नया प्रभारी मिल गया है। शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कनौजिया द्वारा जारी आदेश के तहत डॉक्टर नेहा भारती ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में अपना योगदान दिया। वे इससे पूर्व धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में महिला चिकित्सक के रूप में कार्यरत थीं। डॉ. अजय कुमार मंडल को विमुक्त किए जाने के बाद यह दायित्व उन्हें सौंपा गया है।
डॉ. नेहा भारती के योगदान के अवसर पर पीएचसी के चिकित्सक डॉ. मिथिलेश कुमार सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। सभी ने उम्मीद जताई कि डॉ. भारती अपने पद की गरिमा को निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निभाते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करेंगी।
प्रभारी बनाए जाने पर क्षेत्र के चिकित्सकों और स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल रहा। इस मौके पर डॉ. मनोज कुमार, डॉ. बागेश्वर कुमार, डॉ. मुस्ताक आलम, डॉ. अंजलि झा, डॉ. शिखा कोमल, डॉ. बी.के. साहनी, डॉ. मनीष मित्रा, पूर्व सरपंच संदीप कुमार यादव और आशीष कुमार ने डॉ. नेहा भारती को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार