
धमदाहा/पूर्णिया।
धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल का शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कनौजिया ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत लेबर रूम से की गई, जहां उन्होंने प्रसव के दौरान दी जाने वाली सुविधाएं, दवाइयों की उपलब्धता और स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया। डॉ. कनौजिया ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रसव के बाद महिलाओं को 24 घंटे तक अस्पताल में ही रखा जाए ताकि उनकी स्थिति पर निगरानी बनी रहे। इसके अलावा उन्होंने आपातकालीन सेवा कक्ष, दवा वितरण कक्ष और स्टोर का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आपातकालीन सेवा में मौजूद जीएनएम राजकुमार से बातचीत की गई। डॉ. कनौजिया ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आपातकालीन कक्ष में जरूरी दवाइयों की कमी और साफ-सफाई की बदतर स्थिति स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने राजकुमार का वेतन रोकने का निर्देश दिया। फार्मासिस्ट उमेश कुमार को निर्देशित किया गया कि दवा काउंटर पर सभी जरूरी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए और उनके स्टॉक की सूची हर कक्ष में चिपकाई जाए। वहीं स्टोर कीपर प्रेमजीत कुमार को दवाइयों के अनुचित रख-रखाव को लेकर फटकार लगाई गई।
डॉ. कनौजिया ने निर्देश दिया कि अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के रोस्टर में नाम के नीचे उनका मोबाइल नंबर भी अंकित होना चाहिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधक विकल कुमार को सख्त चेतावनी दी कि अस्पताल की व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने खास तौर पर कुछ दिन पूर्व अस्पताल परिसर में कूड़े में फेंके गए बड़ी संख्या में दवाइयों के काटून का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार