पटना।

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) के सीमान्त मुख्यालय पटना एवं 40वीं वाहिनी के अधिकारियों, जवानों और स्थानीय नागरिकों द्वारा कंकड़बाग स्थित किशोर कुणाल पार्क में वीरगति को प्राप्त शहीद सहायक कमांडेंट किशोर कुणाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुष्पांजलि कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने देश के लिए बलिदान देने वाले इस वीर सपूत को कृतज्ञता के साथ नमन किया।

शहीद किशोर कुणाल ने 26 जुलाई 2010 को असम के बोंगाईगांव जिले के पानबाड़ी क्षेत्र में उग्रवादी संगठन एन.डी.एफ.बी. के साथ मुठभेड़ के दौरान मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। मूल रूप से पटना जिले के निवासी किशोर कुणाल की स्मृति में आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह में स्मृति परेड के माध्यम से उन्हें सशस्त्र सलामी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उनके माता-पिता व परिजन की भावुक उपस्थिति ने वातावरण को अत्यंत मार्मिक बना दिया। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अपने वीर पुत्र को नमन किया।


इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा मरणोपरांत प्रदान किए गए “पराक्रम पदक” को महानिरीक्षक  निशीत कुमार उज्ज्वल (भा.पु.से.) ने शहीद के माता-पिता को सौंपा। उन्होंने बल के सदस्यों को संबोधित करते हुए किशोर कुणाल की शौर्यगाथा और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को प्रेरणास्रोत बताया। शहीद के परिवार से संवाद करते हुए उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य और कुशलता की कामना की।

कार्यक्रम के अंत में शहीद के स्मृति में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए श्री उज्ज्वल एवं शहीद के माता-पिता ने पौधारोपण किया।

यह आयोजन न केवल वीर शहीद के प्रति सम्मान का प्रतीक रहा, बल्कि यह देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को भी प्रखर करता है।

ब्यूरो रिपोर्ट