
मेजर जनरल विकास भारद्वाज सहित कई अधिकारी रहे मौजूद
दानापुर।
मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले रणबांकुरों की स्मृति में बुधवार को दानापुर स्थित बिहार रेजिमेंट केंद्र के वीर स्मृति प्रांगण में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेजर जनरल विकास भारद्वाज (विशिष्ट सेवा मेडल), जीओसी, झारखंड व बिहार सब एरिया और कर्नल तेजिंदर पाल सिंह हुंदल (विशिष्ट सेवा मेडल), कार्यवाहक समादेष्टा, बिहार रेजिमेंट केंद्र सहित अन्य सैन्य अधिकारी एवं जवानों ने युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों, जवानों और आमंत्रित अतिथियों ने दो मिनट का मौन रखकर कारगिल युद्ध में बलिदान देने वाले वीरों को याद किया। इस दौरान ‘संकट में साहस, जंग में जुनून…’ जैसी राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविताएं और संदेशों ने माहौल को भावुक कर दिया। वीर स्मृति स्थल पर उपस्थित सभी लोगों ने सिर झुकाकर कारगिल के शूरवीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल, दानापुर के छात्र-छात्राओं की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। देशभक्ति से भरे माहौल में बच्चों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर देशप्रेम की मिसाल पेश की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वे शहीदों के सपनों का भारत गढ़ने में योगदान देंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट