बिहटा।

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 125 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर बिजली विभाग की ओर से बिहटा के राघोपुर स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस माध्यम से लोगों को बताया गया कि अब न सिर्फ मकान मालिक, बल्कि किराएदार भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, बशर्ते वे मकान मालिक से एग्रीमेंट कर नया कनेक्शन लें। किराएदारों को अलग मीटर की सुविधा दी जाएगी, जिससे वे सीधे इस योजना का लाभ पा सकें।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सहायक विद्युत अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीण और शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 युनिट मुफ्त बिजली की यह सुविधा दी जा रही है। इसके तहत राज्यभर में प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिदिन सार्वजनिक स्थलों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली बिल से संबंधित शिकायतों का समाधान, साइबर ठगी से बचाव, पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी और बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निवारण किया जा रहा है।

इस अवसर पर कार्यपालक विद्युत अभियंता अभय रंजन ने कहा, “बिजली सिर्फ सुविधा नहीं, अधिकार है – और हम हर उपभोक्ता तक यह अधिकार पहुँचाने को प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने आगे कहा, “125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना आमजन को राहत देने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है।” कार्यक्रम में कनिय अभियंता रूपेश कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार सहित कई अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे। बिजली विभाग के अनुसार, पंचायत स्तर तक इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को विस्तार दिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट