वोटिंग प्रक्रिया समझने वालों की बढ़ेगी पहुंच

पटना। 

पटना जिला प्रशासन ने शुक्रवार को मतदाताओं के लिए बड़ी पहल की है। समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन के भूतल पर ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने किया। इस केंद्र के माध्यम से आम लोग अब खुद जाकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की कार्यप्रणाली को न केवल देख सकेंगे, बल्कि प्रशिक्षण भी ले सकेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अनुमंडलों में ऐसे सेंटर खोले गए हैं, ताकि मतदाता ईवीएम और वीवीपैट के इस्तेमाल की बारीकियां जान सकें। विशेषकर नए और पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा। जिला निर्वाचन शाखा की देखरेख में हर शनिवार को यहां प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की गई है, जिसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारी समय पर देंगे।

यह केंद्र सामान्य कार्यालय समय में संचालित रहेगा और बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही इसे बंद कर दिया जाएगा। प्रशिक्षण और मॉक वोटिंग की जानकारी को ईवीएम अवेयरनेस ऐप पर भी दर्ज किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ईवीएम मशीन को विशेष तौर पर चिन्हित किया गया है, जिन पर पीले रंग का स्टिकर लगाया गया है।

शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक और जिला योजना पदाधिकारी प्रमुख थे। जिला प्रशासन ने अपील की है कि मतदाता अपने नजदीकी अनुमंडलीय मुख्यालय पहुंचकर लोकतंत्र के इस तकनीकी पक्ष को बेहतर समझें और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।

ब्यूरो रिपोर्ट