
पटना।
पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव में हुए बालू कारोबारी रामाकांत यादव हत्याकांड और आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपी मंटू कुमार ने आखिरकार पुलिस के दबाव में पटना सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट के समक्ष पेश होने के बाद अब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है। मामले की जानकारी देते हुए पटना पश्चिम के सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी मंटू कुमार दोनों मामलों में वांछित था।
एसपी के अनुसार, रानीतालाब थाना कांड संख्या 277/25 में बालू व्यवसायी रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, कांड संख्या 280/25 में आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हत्या के अगले ही दिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंटू कुमार के पिता रामकुमार यादव के घर से एक देसी कट्टा बरामद किया था। इस मामले में मंटू के पिता को जेल भेजा जा चुका है, जबकि मंटू तब से फरार चल रहा था।
रामाकांत यादव की हत्या की वजह पैसे के लेनदेन और ब्याज विवाद को बताया जा रहा है। 10 जुलाई की शाम जब वे अपने घर के बाहर टहल रहे थे, तभी अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। दो गोलियां लगने से मौके पर ही उनकी जान चली गई। वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया था और अब भी लोग दबी जुबान से कई परतों की बात कर रहे हैं।
मृतक के परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि असली साजिश पर पर्दा डाला जा रहा है। उनका आरोप है कि कुछ रसूखदारों को बचाया जा रहा है और अब तक मुख्य साजिशकर्ता पुलिस की पकड़ से बाहर है। परिजनों ने सुरक्षा की मांग भी प्रशासन से की है। वहीं, पुलिस का दावा है कि केस लगभग सुलझ चुका है और बाकी आरोपियों की तलाश तेज़ी से जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार