फुलवारी शरीफ।

प्रसिद्ध खप्पड़ पूजा के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को फुलवारी शरीफ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने की, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और डाली पूजा समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर आगामी पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई गई।

एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि 3 अगस्त को निकलने वाली डाली के दौरान संगत मोहल्ले के ऐतिहासिक काली मंदिर और पूरे जुलूस मार्ग पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रहेंगे। थाना प्रभारी गुलाम मोहम्मद, नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम, अंचलाधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि जुलूस के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स, महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और खुफिया एजेंसी के अधिकारी सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।

खप्पड़ पूजा को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह है। यह पर्व फुलवारी शरीफ के संगत मोहल्ला स्थित काली मंदिर से निकलने वाली ‘माता की डाली’ के लिए प्रसिद्ध है। मान्यता है कि इस पूजा से लोगों को रोग-मुक्ति मिलती है और नगर में सुख-शांति बनी रहती है। बैठक में डाली पूजा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद, समाजसेवी महफूज आलम, वार्ड पार्षद संगीता देवी, अजय पासवान, अमजद हुसैन, मुहम्मद हफीज, छोटू सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, बुद्धिजीवी और गणमान्य लोग शामिल रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव