
पटना।
बिहटा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध देसी शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 120 लीटर देसी शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि मुस्तफापुर गांव में अवैध रूप से शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उपेंद्र साव और राज किशोर साव के रूप में हुई है। दोनों तस्करों को मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक बाइक भी जब्त की है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में शराब के स्रोत और संभावित नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार