खगौल (पटना)।

दानापुर रेलवे स्टेशन शुक्रवार को एक खास आयोजन का गवाह बना, जब राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए रवाना अमृत भारत एक्सप्रेस यहां रुकी और इसे बिहार विधान परिषद की सदस्य निवेदिता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन के स्वागत को लेकर स्टेशन परिसर को सजाया गया था और स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी थी। निवेदिता सिंह ने इस मौके पर कहा कि यह ट्रेन सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि गरीब और मेहनतकश जनता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का प्रतीक है।

कार्यक्रम के दौरान दानापुर रेल मंडल के वरिष्ठ अभियंता उत्पल कांत ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसे खासतौर पर मध्यम व निम्न वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। ट्रेन में आरामदेह सीटें, बेहतर शौचालय, बिजली की सुविधा और यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखने वाले अन्य इंतज़ाम शामिल हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आज बिहार के चार अलग-अलग स्टेशनों से चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत हुई है।

स्टेशन परिसर में आयोजित छोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम में दानापुर रेल मंडल सांस्कृतिक संघ के कलाकारों — संतोष शर्मा, रेखा सिंह, रूबी राज, उदय कुमार और रोहित कुमार — ने देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया। स्टेशन प्रबंधक मिथिलेश सिंह, रेलवे कर्मचारी, स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं और आम यात्री बड़ी संख्या में इस मौके पर मौजूद रहे। ट्रेन के रवाना होते ही तालियों और भारत माता की जय के नारों से स्टेशन गूंज उठा।

ब्यूरो रिपोर्ट