
पटना।
संपतचक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में जनवरी 2024 में हुई वाहन और मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गोपालपुर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जहानाबाद जिले के मदारपुर से दो कुख्यात चोर—संजय पंडित उर्फ संजय मिस्त्री और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष के अनुसार, 3 जनवरी 2024 को चैनपुर निवासी संतोष कुमार की चार पहिया गाड़ी और मोबाइल चोरी हो गया था। तकनीकी सर्विलांस के आधार पर जब चुराए गए मोबाइल में नया सिम डाला गया और उसका लोकेशन एक्टिव हुआ, तो पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोबाइल के वर्तमान उपयोगकर्ता को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि मोबाइल उसने खरीदा था, जिसे बाद में आरोपियों द्वारा बेचा गया था।
उस व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस ने जहानाबाद के मदारपुर से दोनों चोरों को दबोच लिया। चोरी किया गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है, जबकि चार पहिया वाहन की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान हो चुकी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव